मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चिन्हित राज्य आंदोनकारियों ने पेंशन से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक हजार रुपये जमा करने की संस्तुति

उत्तरकाशी



चिन्हित राज्य आन्दोलनकारि समिती उत्तराखण्ड के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  डा0 बिजेन्द्र पोखरियाल ने बताया कि उनकी समिति में गढ़वाल एवम कुमाऊं मंडल के सभी 10 हजार चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने यह निर्णय लिया है कि सभी आंदोलनकारी अपने एक माह की पेंशन में से 1000 (एक हजार रुपया) मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया हैं जिसकी औपचारिक संस्तुति पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को प्रत्येक आंदोलनकारी की एक माह की पेंशन से एक हजार रुपये जमा करने की संस्तुति दी है और जमा करने की कार्यवाही से अवगत करवाने को लिखा है  



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार