मंत्री मदन कौशिक के बयान पर प्रधान संगठन थौलधार ने दिया सांकेतिक धरना

टिहरी



परधान संगठन थौलधार के अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने बताया कि प्रदेश के काविना मंत्री मदन कौशिक का बयान अत्यंत खेद जनक है और इसकी थौलधार विकासखण्ड के सभी प्रधान भर्त्सना करते है मंत्री जी को अपने बयान वापस लेने चाहिए



कोविड-19 के चलते पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है जिस कारण सभी उत्तराखंड के प्रवासी अपने अपने घरों,गांवों को लौट रहे हैं जिस कारण गांवों में भी संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ रही है इस संकट की घड़ी में ग्राम प्रधान गांव में तन,मन, और धन से समर्पित है सरकार के मंत्री ग्राम प्रधानो को सुविधा प्रदान करने के बजाय गलत बयानबाजी कर रहे हैं जिसका प्रधान संगठन घोर विरोध करता है और सांकेतिक धरने के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करते है।  



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन