होम्योपैथिक दवाइयों से बढ़ती है रोग प्रतिकारक क्षमता : डा0 अवतार

उत्तरकाशी


https://youtu.be/I7AryLWSRAk


नोट : खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिखी लिंक को क्लिक करे।



प्रदेश में बढ़ते कोविड कोरोना संक्रमण को देखते है प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में  होम्योपैथिक क्लिनिक में शरीर मे रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा रहा है।


कोविड कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए एक बार सभी को पुरानी जानीमानी पैथी ,होम्योपैथी की और जाना पड़ रहा है आपको बतादे पीएचसी भटवाड़ी के अन्दर होम्योपैथिक क्लिनिक में भटवाड़ी क्षेत्र को ग्रामीणों की रोग प्रतिकारक बढ़ाने के उद्देश्य से होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा रहा है जिसको लेकर होम्योपैथिक चिकित्सक डा अवतार पंवार ने बताया कि यह होम्योपैथिक दवा कोरोना संक्रमण के दौरान कारगर सिद्ध होगी इसको खाने से शरीर मे रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ती है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसको खाने से कोई साइड इफेक्ट नही है ग्रामीण इसे बड़ चढ़ कर ले रहे हैं। वही जिला निदेशक सहकारिता विक्रम सिंह रावत ने बताया कि उनके द्वारा भी एक माह से इस दवा का सेवन किया जा रहा है और निश्चित तौर पर यह ग्रामीणों के लिए कारगर है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार