यमुनौत्री हाइवे डामटा के पास पहाड़ी दरकने से हुआ बन्द

उत्तरकाशी



अचानक मौसम के करवट बदलने से जिले में हो रही बारिश के चलते डांमटा से 3 किमी पहले यमुनौत्री देहरादून हाइवे पर पहाड़ी के दरकने से हाइवे पर मलवा आने से देहरादून हाइवे बन्द है जिस कारण इस क्षेत्र के लोगो को देहरादून ,विकासनगर आने जाने वाले यात्रियों को मार्ग खुलने तक इंतजार करना पड़ेगा स्थानीय निवासी सोवत सिंह राणा ने बताया कि प्रशासन को इसकी खबर की जा चुकी है अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कितनी चुस्ती से यमुनौत्री हाइवे को खुलवाता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार