यमुनौत्री हाइवे डामटा के पास पहाड़ी दरकने से हुआ बन्द

उत्तरकाशी



अचानक मौसम के करवट बदलने से जिले में हो रही बारिश के चलते डांमटा से 3 किमी पहले यमुनौत्री देहरादून हाइवे पर पहाड़ी के दरकने से हाइवे पर मलवा आने से देहरादून हाइवे बन्द है जिस कारण इस क्षेत्र के लोगो को देहरादून ,विकासनगर आने जाने वाले यात्रियों को मार्ग खुलने तक इंतजार करना पड़ेगा स्थानीय निवासी सोवत सिंह राणा ने बताया कि प्रशासन को इसकी खबर की जा चुकी है अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कितनी चुस्ती से यमुनौत्री हाइवे को खुलवाता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन