उत्तरकाशी जिले में सफल रहा जनता कर्फ्यू,पोखरी गांव में डोल बजाकर कोरोना से लड़ रहे लोगो का किया उत्साह वर्धन


उत्तरकाशी जिले में सभी जगहों पर जनता कर्फ्यू सफल रहा। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय  सहित जिले के भटवाड़ी,मनेरी,डुंडा,चिन्यालीसौड़, ब्रह्मखाल, बडकोट, नौगाँव, पुरोला, मोरी के अलावा ग्रामीण इलाकों में ,पोखरी गांव में लोगो ने डोल बजाकर सम्मान किया वही दूरस्थ  गांव,रैथल,सालग,पिलग,कमर आदि में भी जनता कर्फ्यू सफल रहा सभी जगहों में लोग अपने घरों से बाहर नही निकले गली कुछो में दिन भर,सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में ही रहे




और शाम 5 बजते ही पूरे जिले के लोग घरों से बहत निकले। लोगों ने घंटी ,थाली,ताली व शंख बजाकर कोरोना के खिलाफ।जंग का एलान किया और कॅरोना से लड़ रहे लोगों का उत्साह वर्धन किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार