सिलोगी गांव में किया सेनिटाइजर का छिड़काव

टिहरी



ग्राम प्रधान बंदना देवी ने अपनी ग्राम सभा सिलोगी में कोविड कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए  ग्राम सभा में सैनिटाइजर का छिड़काव किया। उनके साथ ही आशा कार्यकर्ती निलम रावत व ग्राम प्रहरी सुखबीर रावत ने भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया।  देश-विदेश व अन्य प्रदेशों , अन्य जिलों से आये लोग जो अपने घरों को आ रहे हैं वे अपने स्वास्थ्य जांच करवा कर ही गांव में आए। उन्हें सख्त हिदायत दी है व   अपने आने की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान को दें ।  बाहरी व्यक्तियों की अनावश्यक प्रवेश को पूर्ण तह प्रतिबंधित कर दिया है। गांव वालों को कहा है कि अनावश्यक मानव समूह ना बनाएं दो-तीन लोगों से ज्यादा लोग एकत्रित भी ना हो।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार