रवाई पत्रकार संघ की बैठक में कोरोना वायरस के रोकथाम पर हुई चर्चा,र पत्रकारों ने लोगो से अफवाह से बचने की अपील की

नौगावं(उत्तरकाशी)


 फूलदेई के मौके पर रवांई पत्रकार संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का शुभारंभ भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।बैठक पूर्व से निर्धारित तीन चरणों में सम्पन हुई।प्रथम चरण में भारत सहित विश्व के कई देशों में फैले कोरोना वायरस के सम्बंध में चर्चा  हुई।जहां एक ओर पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा देख सरकारी व निजी कार्यक्रम रद्द कर दिए जा रहे हैं वहीं रवांई पत्रकार संघ उत्तरकाशी के पत्रकारों ने आज शनिवार को नौगावं के एक होटल में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के तरीके व बचाव पर गोष्ठी का आयोजन कर सभी देशवासियों को अफवाहों से बचने की सलाह दी।गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने सम्बन्धी अफवाहों से बचें।नित्य जीवन में सफाई का ध्यान रखें।तथा विश्व स्वास्थ्य संघठन द्वारा बताया गया तरीका व उपचार को अपनाएं।बैठक में सभी पत्रकारों ने कोरोना वायरस से बचाव के तौर - तरीकों का अपने - अपने कार्य क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया।सभी पत्रकारों ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से एक स्वर में मांग की कि जनपद में बाहर से आने वाले पर्यटकों का प्रवेश करने से पहले ही कोरोना परीक्षण करवाने के बाद ही प्रवेश दिया जाय।बैठक में यमुनोत्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, राधाकृष्ण उनियाल, दिनेश रावत, विजयपाल रावत, जय प्रकाश बहुगुणा, तिलक रमोला, सचिन नौटियाल, भगवती भद्री, विनोद रावत, भगत सिंह, बलदेव भण्डारी,ओंकार बहुगुणा, भगवती रतुड़ी, वीरेंद्र चौहान, अनिल रावत, नितिन चौहान, मदन पैन्यूली, सन्दीप चौहान, कुंवर सिंह आदि पत्रकार शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन