प्राथमिक विद्यालय भटवाड़ी में नन्हे मुन्ने बच्चो ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

उत्तरकाशी



प्राथमिक विद्यालय भटवाड़ी में नन्हे मुन्ने बच्चो ने वार्षिक उत्सव को धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव की बतौर मुख्यातिथि उप खण्ड शिक्षाधिकारी हेमलता गौड़ और विशिष्ठ अतिथि उप प्रधान भटवाड़ी राकेश रतूड़ी रहै। उत्सव की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की।उसके बाद  नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से यहां पर आए लोगो को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर किया छोटे बच्चों ने कार्यक्रम में कई रंगारंग प्रस्तुति दी और अपने नाटक की प्रस्तुति से लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया कार्यक्रम के मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष विनोद रतूड़ी,प्रधानाध्यापिका शाहीराबानु,रेशमा देवी आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार