पौड़ी : कोट ब्लाक की चार महिलाओं को भालु ने किया गया घायल ,दो महिलाओं को एम्स ऋषिकेश के लिए किया रेफर

पौड़ी



पौड़ी जिले के  कोर्ट ब्लॉक की चार महिलाएं  हमेशा की तरह जंगल में घास काटने गई थी जिन पर भालु ने अचानक  हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया महिलाओं के सोर मचाने पर आसपास के लोगो इक्कठा हुए जिनको देखकर भालू वहां से भाग गया ग्रामीणों ने प्राथिमिक उपचार  के लिए उन्हें पौड़ी चिकित्सालय में लाया  दो महिलाओं की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया है।और हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन महिलाओं को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। महिलाओं को महाकाल सेना ने रांशी हेलीपेड तक पहुचाने में मदद की फिलहाल उनका एम्स में उपचार चल रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार