कोरोना वायरस की महामारी की रोकने को प्रधान संगठन भी आया आगे ,4 माह का मानदेय सीएम कोरोना राहत कोष में देने की घोषणा,मुख्य विकास अधिकारी को प्रधान संगठन ने भेजा प्रस्ताव।  

पुरोला:::


विकास खण्ड में प्रधान संगठन ने बुधवार को बैठक कर अपना चार माह मानदेय मुख्य मंत्री कोरोना वायरस संक्रमण राहत कोष में देने का प्रस्ताव पारित कर मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजा है।
    ...पत्र में 4 माह का मानदेय 1500 रूपये प्रतिमाह  6 हजार प्रति 43 प्रधानों का कुल 2 लाख 58 हजार रूपये मानदेय सीएम राहत कोष में जमा करवाने का आग्रह किया। 
          कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी की जंग में देश प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए जंहा विधायकों,सांसदों ने निधियों को मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की पहल शुरू की, पुरोला विकास खण्ड के प्रधान संगठन ने क्षेत्र के सभी 43 प्रधानों से अपील कर निर्णय किया, देश में इस मुसीबत की घड़ी में हम सब साथ हैं .प्रधान संगठन के अध्यक्ष अरविंद पंवार ने बताया कि क्षेत्र के सभी 43 प्रधानों जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए कोरोना नामक इस प्रकार की महामारी से लड़ने के लिए हमने यह प्रयास किया कि सरकार से मिलने वाले एक हजार पांच सौ  रूपये प्रतिमाह अर्थात चार माह का 6 हजार मानदेय 43 प्रधानों का 2 लाख 58 हजार रूपये  राहत कोष में देंगे जो स्वास्थ्य सुविधाओं पर इस संकट की घड़ी में काम आ सके


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार