कोरोना संक्रमण के एतिहातन ग्राम प्रधानों ने लिया फैसला,स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिखाए बिना बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर लगाई रोक

उत्तरकाशी



जिले में कोरोना संक्रमण के एतिहात बरते जाने के चलते उत्तरकाशी जिले में तहसील भटवाड़ी के रैथल गांव की ग्राम प्रधान सुशीला राणा तथा मोरी तहसील के भुटाणु गांव की प्रधान रेखा पंवार  ने गांव में आने जाने वाले बाहरी लोगों पर प्रतिवंध लगा दिया है। जब तक उनके द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्वस्थ्य होने का प्रमाण पत्र नही दिखाया जाएगा तबतक उन्हें गांव के अन्दर प्रवेश नही करने दिया जाएगा उन्होंने ग्रामीणों से भी अनुरोध किया है कि यदि गांव का कोई बच्चा विदेश रहता है या पढ़ाई के लिए बड़े शहरों में रहता हो तो अपना मेडिकल चेकप करवा कर ही गांव में आये ताकि वे गांव के अन्य लोगो को संक्रमित न कर सके और नेपाली मजदूरों तथा फेरी वालो अथवा संदिग्ध व्यक्तियों को गांव में प्रवेश करने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्वस्थ्य प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा उन्होंने बताया कि ऐसा न करने पर उसके खिलाप कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसकी जिम्मेदारी उस व्यक्ति की खुद की होगी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार