जाति, धर्म से ऊपर उठकर है ब्रम्हकुमारी इशरीय विश्वविद्यालय : ब्रम्हकुमारी गीता,एक दिवसीय कार्यशाला में ब्यापारियों को तनाव मुक्त रहने के सिखाए गुर

उत्तरकाशी



ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  माउंट आबु ब्यायर एवं उधोग प्रभाग के तत्वाधान में जोशियाड़ा सेवा केन्द्र के द्वारा  एक दिवसीय "आध्यात्मिक शक्तियों के द्वारा ब्यापार में उन्नति" के तहत शहर के ब्यापारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबु से आयी ब्रम्हकुमारी गीता दीदी जो कि ब्यापार एवं उद्योग प्रभाग तथा तनाव एवम ब्यक्तिगत विकास विशेषज्ञ है उन्होंने कार्यशाला में  ब्यापारियों को तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में ब्यापारी ब्यापार का मालिक न होके ब्यापार का गुलाम हो गया है जो कि मनुष्य के लिए शुभ संकेत नही है इसलिए आधात्म ही एक ऐसा मार्ग है जिससे मनुष्य पुनः ब्यायर का मालिक बन सकता है,वर्तमान में संसाधन बढ़ चुके हैं किंतु हम संस्कारो को खो रहे हैं,उन्होंने कहा कि जापान जैसे देश से सीख लेनी चाहिए जो परमाणु हमले से नष्ट होने के बावजूद भी वहां की तकनीकी पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है ,उन्होंने कहा कि इंसान ज्यादा खाने से ज्यादा शक्तिशाली नही होता बल्कि उसके पेट मे कितना भोजन हजम होता है उससे शक्तिशाली बनता है उन्होंने बताया कि ब्रह्कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में किसी जाति,धर्म,संप्रदाय की कोई बंदिश नही है यहां सभी मनुष्य शांति प्राप्त करने आ सकते है। कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,और  विशिष्ठ अतिथि नगर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष रमेश चौहान जिला ब्यापार मण्डल सुभाष बडोनी रहे कार्यक्रम में ब्रम्हकुमारी की तरफ से जनपद में अलग अलग क्षत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगो को ब्रम्हकुमारी की तरफ से प्रतीक चिन्ह व प्रसाद देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के मौके पर राज सिंह,मेहर चंदप्रदीप कैंतुरा,,संजीव बहुगुणा,पवन देव थपलियाल,डा0 एसडी सक्लानी, डा0 प्रेम पोखरियाल, उमेश बहुगुणा,अमीता नौटियाल,डोली सेमवाल आदि मौजूद रहे 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार