गांव में आनेजाने वालो को करवाना होगा पहले स्वास्थ्य परीक्षण

उत्तरकाशी



ग्राम प्रधान पार्वती रमोला ने अपनी ग्राम सभा ओंगी मे कोविड कोरोना वायरस के फैलते  संक्रमण को देखते हुए साधु सन्यासी और काम कर रहे मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर जांच करवाई और तभी अपनी ग्राम सभा मे आने जाने की अनुमति दी  उन्होंने आसपास की  सभी ग्राम सभा के प्रधानों से अपील की और कहा गांव के अंदर आने से पहले एतिहातन के तौर पर सभी ऐसा करवाये सतर्कता ही इस वायरस की रोठाम होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन