गांव में आनेजाने वालो को करवाना होगा पहले स्वास्थ्य परीक्षण

उत्तरकाशी



ग्राम प्रधान पार्वती रमोला ने अपनी ग्राम सभा ओंगी मे कोविड कोरोना वायरस के फैलते  संक्रमण को देखते हुए साधु सन्यासी और काम कर रहे मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर जांच करवाई और तभी अपनी ग्राम सभा मे आने जाने की अनुमति दी  उन्होंने आसपास की  सभी ग्राम सभा के प्रधानों से अपील की और कहा गांव के अंदर आने से पहले एतिहातन के तौर पर सभी ऐसा करवाये सतर्कता ही इस वायरस की रोठाम होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार