चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मंच पौड़ी ने जिला कार्यकारणी का किया गठन ,रेखा भण्डारी अध्यक्ष और मनोज रावत जिला महासचिव चुने गए

पौड़ी


आंदोलनकारियों के द्वारा चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मंच ने पौड़ी जिले  मे राज्य आंदोलनकारी वीरा भण्ड़ारी के नेतृत्व पौड़ी राज्य आंदोलनकारी कार्यकारिणी का गठन किया

जिसमे जिला  अध्यक्ष रेखा भण्डारी और जिला महासचिव  मनोज रावत को सभी की सहमति से चुने गए जिला सचिव पद पर ।म मनोज रावत,भगवती देवी  उपलब्ध पद पर हीरालाल जेन,शकुन्तला देवी,लक्ष्मी देवी,नरेन्द्र सिंह जिला मंत्री पद पर पवन सुन्द्रियाल, देवलाल,युदबीर सिंह कोषाध्यक्ष पद पर सतीश चंदोला सरक्षक पद पर झाबर सिंह सलाहकार पद पर प्रेम सिंह को बनाया गया 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार