चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार:

उत्तरकाशी

 


बड़कोट क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी बड़कोट  के नेतृत्व में गत रात्रि मे बड़कोट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पोंटी तिराहा के पास से नवीन बधानी पुत्र प्रेम प्रसाद बधानी निवासी ग्राम उपराड़ी थाना बड़कोट, उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष को वाहन संख्या UK10-4351आल्टो कार मे 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है पर उपरोक्त के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियुक्त पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है गया है धर पकड़ वाली टीम में सतवीर सिंह- थाना बड़कोट,क दिनेश बाबू आदि मौजूद रहे।

 

          

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार