भटवाड़ी : खरीदारों के अलावा झुण्ड में दुकानों पर बैठ रहे लोग ,मित्र पुलिस निभा रही है पूरी मित्रता

भटवाड़ी



पुलिस निष्क्रियता के चलते लोकडाउन के बावजूद भी भटवाड़ी बाजार में दुकाने और होटलों के खुलते ही दुकानों ,होटलों में खरीदारी करने वालो के अलावा झुण्ड में लोग घण्टो बैठे  रहे हैं।


आपको बता दे जहा पूरा विश्व केविड कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है और देश के प्रधानमंत्री और सुवे मुख्यमंत्री लोगो से अपने अपने घरों में रहने सुरक्षित रहने की अपील बार बार कर रहे हैं वही भटवाड़ी के लोगो पर उनकी अपील का भी कोई असर होता नही दिख रहा है। अब तो यहा तक  कि भटवाड़ी कस्बो में पुलिस का भी लोगो मे कोई खोप नजर नही आता दिख रहा है  जिसको भटवाड़ी कस्वे में साफ देखा जा सकता है और हो भी क्यो इस कस्वे की मित्र पुलिस हर मौके पर लोगो के साथ जो ज्यादा ही मित्रता निभाती है। जाहिर है खोप कहा से होगा।जबकि स्पष्ठ आदेश है कि फालतू घूमने वालो के खिलाफ शक्ति से निपटा जाय किन्तु आदेशो की भी अवहेलना हो रही है इसलिये लोग इतना बड़ा साहस कर रहे हैं। जोनल मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह खत्री ने भी माना कि लोग सड़कों में अनावश्यक घूम रहे हैं और कुछ लोगो को उन्होंने भी समझाने की कोशिश की और लोगो से बाजार में बिना काम के न घूमने की अपील की है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार