अच्छी खबर कर्फ्यू में ढील : कोरोना वायरस  संक्रमण की रोकथाम एवं लॉक डाउन अवधि को लेकर मुख्यमंत्री ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तरकाशी 


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आवश्यक सेवा संबंधी दुकानें कल दिनांक 27 मार्च एक दिन के लिए प्रातः 7: बजे से अपराह्न 1 बजे तक खुली रहेगी। सोशल डिस्टेंस का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही इस दौरान केवल दोपहिया वाहन जिसमे एक व्यक्ति ही सवार रहेगा की ही आवाजाही रहेगी। तथा चार पहिया वाहन पूर्णतया वर्जित रहेंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों को तत्काल नगरपालिका वाहन से अपने -अपने नगरों में अनाउंसमेंट कर लोगों को इस बारे में सूचित करने के निर्देश दिए है


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार