एसडीएम ने किये 27 वाहनों के चालान,13 हजार पांच सौ वसुले,राजस्व व पुलिस ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान।

पुरोला--  


वाहन दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर ओबर लाडिंग,तेज गति, बगैर कागज पत्रों व हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ एसडीएम सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त चैंकिग छापेमारी अभियान चलाकर छोटे बडे 29 वाहनों का चालान कर 13 हजार पांच सौ रूपये वसुले।
          एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते मोटर हादसों हो पर अंकुश लगाने को लेकर गुरुवार को स्थानीय पुलिस के साथ पुरोला- गुंदियाट गांव मोटर मार्ग पर छिबाला बैंड,पुरोला-नौगांव मार्ग  पर 29 छोटे-बड़े वाहनों का चालान किया गया कई वाहन चालकों  के पास कागज पत्र न होने के तथा कई मोटर साइकिल वालों के पास हेलमेट न पहनने को लेकर चालान किए गए तथा 13 हजार 500 नगद वसूले गए।
   .     चैकिंग अभियान में एसडीएम सोहन सिंह सैनी चौकी प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल,एसआई खगोती धुनियाल,सुनील जयाडा,कुंवर चौहान,भगत कलुडा व चैन सिंह रावत आदि मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार