धनारी गाड रेंज में एक दिवशीय कार्यशाला का आयोजन

उत्तरकाशी



भूमि सरक्षण वन प्रभाग उत्तरकाशी के धनारी गाड रेंज की और से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें धनारी गाड के अंर्तगत पड़ने वाली वन पंचायत सरपंचों,सचिवों,सदस्यो  ने प्रतिभाग किया जिसमे वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी ने उन्हें वन पंचायत नियमावली के प्रचार प्रसार,माइक्रोप्लान,महिला किसान पोधालय,वनाग्नि सुरक्षा,महिला समूह सहभागिता,क्षमता विकास और आय अर्जक गतिविधयों की जानकारी दी प्रशिक्षण में आसपास के गांव से दर्जनों वन सरपंच और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग कर लाभ उठाया कार्यशाला में  धनारीगाड  उप वन क्षेत्राधिकारी वन पंचायत देहरादून पुरूषोत्तम शाह,वन दरोगा हमेशा लाल शाह,वन दरोगा  सीता राम मिश्रा , ऋषि राम सेमल्टी, वन रक्षक राशीद अली, मुरारीलाल,धनवीर सिंह, विजयपाल  सरपंच वल्डोगी श्रीमती पुलिया देवी, सरपंच अदनी श्रीमती रूशना देवी, सरपंच तुलयाडा श्रीमती पलना देवी आआदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार