बसन्तोत्सव मेले का विधिवत हुआ उद्घाटन,नगर पंचायत अध्यक्ष ने रिब्बन काट कर किया उद्घाटन।  

पुरोला



नगर पंचायत पुरोला के अंतर्गत लगने वाले बसंतोत्सव का सोमबार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने विधिवत उद्घाटन किया गया 15 दिवसीय आयोजित बसन्तोत्सव मेले का सुभारम्भ करते हुए मेले में लगे चर्खियों, झूलों,ड्रेगन फ्लाई,जंपिंग पैड,मौत का कुंवा,ट्रैन आदि मनोरंजक संसाधनों को जन मनोरंजन के लिए सुरु किया।मेले का उद्घाटन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि 15 दिवसीय बसन्तोत्सव मेले में क्षेत्रीय जनता को मनोरंजन के साथ-साथ घरेलू उपयोग की वस्तुएं किफायती दाम पर मिलेंगी।उन्होंने कहा कि मेले में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे क्षेत्र के लोक कलाकारों के अलावा बाहर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा।12 फरवरी को मेले के सांस्कृतिक संध्या के उद्घाटन में क्षेत्र के इष्ट देवता को भी आमंत्रित किया गया है।उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,पार्षद,शुष्मा चौहान,गीता पंवार,रजनी शाह, धनबीरी,विनोद नौडियाल, भुवनेश,बलदेव नेगी,मनमोहन चौहान,बिहारी लाल,धर्म सिंह नेगी,लोकेंद्र रावत,जगदेव,मदन नेगी,वरदेव नेगी,आदि दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार