उत्तरकाशी जनपद के खिलाड़ी राज्य स्तरीय महा कुम्भ में दिखा रहे है दमखम

उत्तरकाशी 

 

उत्तरकाशी जनपद के खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन जारी है। शनिवार को आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के चक्का फेंक प्रतियोगिता के अण्डर 17 के बालक वर्ग डुण्डा विकास खण्ड के अनुज तथा बालिका वर्ग के भाला फेंक प्रतियोगिता में नौगांव विकास खण्ड की जागृति ने स्वर्ण पदक जीता है। जबकि अण्डर 12 आयु वर्ग के बालकों की लम्बीकूद प्रतियोगिता में विक्रम सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अण्डर 17 आयु वर्ग के बालकों की भाला फेंक प्रतियोगिता महेश नेगी ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अण्डर 14 आयु वर्ग की बालकों की 200 मीटर दौड़ में शिवम राणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 12,14 एवं अण्डर 17 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों द्वारा अभि तक 03 स्वर्ण, 05 रजत, 03 कानस्य पदक  सहित कुल 11 पदक राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीते हैं।

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार