टिहरी : सड़क पर पाले‌ से फिसली कार .खाड़ी गजा मार्ग पर हुआ हादसा

टिहरी



इन दिनों सड़क पर पाला पड़ने के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. ताज़ा मामला चम्बा के पास खाड़ी गजा मार्ग पर गैड़ के पास का है. जहां सड़क पर पाला पड़ने के कारण कार फिसल गयी और दुर्घटना ग्रस्त हो गई हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे तीनों हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल व्यक्तियो को इलाज सुमन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हादसे का कारण सड़क पर पाला बताया जा रहा है. हादसे के दौरान कार में कमान सिंह नेगी पुत्र चतुर सिंह (56 वर्ष) ‌पूरण सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र (55 वर्ष) खेमलाल भट्ट पुत्र भोला दत्त उम्र (47 वर्ष) सवार थे तीनों ही ग्राम गैडी़ टिहरी के रहने वाले हैं. इन दिनों सड़क पर पाला पड़ने के कारण आऐ दिन हादसे हो रहे हैं. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है पाले के कारण वाहनों के सड़क पर फिसलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार