प्रधान माधवेश और क्षेत्र पंचायत सदस्य चम्पा रावत को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र ओढ़ाकर दी विदाई

भटवाड़ी


विकासखण्ड भटवाड़ी की ग्राम पंचायत मल्ला में विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के प्राविधिक कार्यकर्ताओं राजेश रतूड़ी, अनिल कुमार ने साक्षरता शिविर लगाकर ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकरण से कैसे सहायता ले,राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना एवम राज्य और केन्द्र सरकार द्वार चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया इसके पश्चात

ग्राम सभा मल्ला में प्रधान माधवेश और क्षेत्र पंचायत सदस्य चम्पा देवी को वर्तमान ग्राम प्रधान शैला शाह,क्षेत्र पंचायत सदस्य सचिना रावत ने प्रतीक चिन्ह और अंग 


वस्त्र ओढ़ाकर दी विदाई। पूर्व प्रधान माधवेश रावत ने सभी गांव वालों को 5 साल तक सहयोग करने के लिए  धन्यवाद किया और आगे भी गांव के विकास के लिए अपनी पूरी भूमिका निभाने को कहा। बिदाई समारोह के मौके पर ग्राम विकासधिकारी मदन पंवार,ग्राम पंचायत विकासधिकारी धीरेन्द्र रावत,मनोजेन्द्र रावत,कृष्ण प्रताप,राकेश रावत,धन चंद,बबिता देवी,ममता दैवी,विजयलक्ष्मी अनीता दैवी के अलावा सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार