विधिक शिबिर में जनजातीय लोगो के हितों एवंम अधिकारों की दी जानकारी

उत्तरकाशी



 जिला विधिक़ सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज जेष्ठवाड़ी में बहु- उद्धेशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में सचिव दुर्गा शर्मा ने जनजातीय लोगों के हितों एवम अधिकारों के संबंध में बताया साथ ही नशा मुक्त देव भूमि अभियान के अंतर्गत नशे के दुसप्रभावो के संबंध में जागरूक किया। उक्त विधिक शिविर में सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाए  जिनमें समाज कल्याण 26 आवेदन पत्र वितरित किये स्वास्थ्य विभाग 23 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण 
कृषि विभाग द्वारा 09 कृषको को दवाई व कृषि औजार वितरण 


किया ,पशुपालन विभाग ने13 पशुपालकों को दवाई वितरित की ,05 शिकायती  प्रार्थना पत्रो को संबंधित विभागों को जल्द निपटारा करने हेतु निर्देशित किया गया है शिबिर में  कमल सिंह पवार पुलिस उपाधिक्षक,समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा,विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष, पीएलवी सुनील, सुरेंद्र के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार