स्वछ भारत मिशन के अंतर्गत इंटर कॉलेज के छात्रों ने निकाली जनजागरूकता रैली।।  खुल्ले में सौच न करने की की अपील।                              

 पुरोला::



: राजकीय इंटर कॉलेज के एन0सी0सी0 के छात्र-छात्राओं ने स्वछ भारत मिशन के तहत बुधबार को नगर क्षेत्र में  जागरूकता रैली निकाल कर नुक्जड नाटक के जरिये लोगों को जागरूक किया।
 एन0सी0सी0 के छात्र-छात्राओं ने हाथों में जागरूकता संदेश लिखे बैनर एवम तख्तियां ले कर दुकाना रोड,मोरी रोड होते हुए मुख्य बाजार में स्वछ भारत,सुंदर भारत,खुल्ले में कभी शौच न जाओ बीमारियों को दूर भगाओ,बेटी को तुम विहाओ वंहा सौचालय भी हो जंहा आदि नारों को लगाते हुए लोगों को संदेश दिया।वंही मुख्य बाजार में नुक्कड़ नाटक कर लोगों से अपने घर आंगन को स्वछ साफ रखने, तथा खुल्ले में शौच न करने की अपील की। जागरूकता कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी विक्रम सिंह रावत तथा शिक्षक यशपाल कंडियाल सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार