राइका पुजार गाँव सत्यों में विजय दिवस पर शहीदों को किया याद

टिहरी



टिहरी जिले के राजकीय इण्टर कालेज पुजार गांव सत्यों सकलाना में विजय दिवस को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सकलाना के सभी जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के गणमान्य  लोग सामिल हुए  कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।साथ ही शाहिद नागेंद्र दत्त,ओमप्रकाश सकलानी को इस मौके पर याद 


किया गया शहीद ओमप्रकाश कीपत्नी श्रीमती बिना सकलानी व छोटे भाई जयप्रकाश सकलानी ने भी इस मौके में शरीक हुए। साथ‌ ही विधालय मे कम्प्यूटर क्लास का उदघाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवीर रावत ने किया। इस कार्यक्रम में जौनपुर ब्लाक के मंत्री  मदन मोहन सेमवाल ब्लाक समन्वयक कमलेश सकलानी व प्रधानाचार्य सी०पी० सेमवाल ग्राम प्रधान अरविन्द सकलानी जाडगांव  ओंकार सिंह पुर्व प्रधान चौकी इंचार्ज सत्यौ के अलावा स्वस्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन