प्रखंड भटवाड़ी के दर्जनों गांव आधी रात से अंधेरे में,आपदा प्रवंधन की कलई खोलकर रख दी बिधुत विभाग ने,जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाया विभाग ने ,आवश्यक सेवाओं में आता है विभाग

उत्तरकाशी


 


जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिले में लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते शीतलहर को देखते हुए शुक्रबार को जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा निर्देश दिए कि शीतलहर को देखते हुए सभी बिभाग आवश्यक सेवाएं चाकचौबंद रखे ताकि जिले में लोगो को कोई परेशानी न हो। शायद बिधुत विभाग पर उनके आदेशो का कोई असर होता नही दिखा प्रखंड भटवाड़ी के दर्जनों गांव रात से ही अंधेरे में है आधी रात से बिजली गुल है कल रात को निचले इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई जिस कारण ठंड और भी बढ़ गयी है बिजली न होने के कारण लोगो को खासी परेशानी हो रही है किन्तु आम लोगो की परेशानियों से बिधुत बिभाग को क्या वास्ता उसने तो अनियमित कटौती करनी है और यदि कोई बिजली न होने का कारण पूछे तो बिभाग की हाजिर जवाबी कह देंगे बड़ा फॉल्ट है फिलहाल बिजली विभाग की मनमानी के कारण प्रखंड भटवाड़ी के लोग त्रस्त है 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार