खेल महाकुम्भ 2019 का समापन,विधायक केदार सिंह रावत ने बतौर मुख्यातिथि की समापन की घोषणा,राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं, बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया




उत्तरकाशी


मंगलबार को खेल महा कुम्भ 2019 का समापन हो गया है समापन समारोह बटोर मुख्य अतिथि यमनौत्री विधान सभा के विधायक केदार सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान रहे। 
आपको बता दे खेल महा कुम्भ 18 दिसम्बर को सुरु हुआ था जिसमे जिले के सभी विकासखण्ड स्तरीय खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे न्याय पंचायत स्तर पर 3937 बालक बालिका प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया वही विकासखण्ड स्तर पर 97033 प्रतिभागियों ने और जनपद स्तर पर 1928 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जनपद स्तर से 429 बालक बालिकाओं का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है जो कि आगामी राज्य में होने वाले महाकुम्भ में  राज्य स्तर पर पत्रिभाग करेंगे उक्त जानकारी जिला युवाकल्या अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने दी। समापन समारोह में विधायक केदार सिंह रावत ने राज्य स्तर पर चयनित सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी और राज्य स्तर पर अपने खेल को और बेहतरीन प्रदर्शन करने की सलाह दी।




 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार