गीत,कविता और विचार गोष्ठी के माध्यम से एक दूसरे को नए साल की बधाई दी

टिहरी



टिहरी जिले के चम्बा में कुछ सामाजिक विचारधारको ने पुराने वर्ष को विदाई देते हुए नववर्ष के आगमन पर मिलन व विचार गोष्ठी कर एक दुजे को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस गोष्ठी में शहर व आस पास के गणमान्य व्यक्ति सम्मलित हुए।अनेक लोगों ने नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किए    इस गोष्ठी में सभी ने नववर्ष को एक नए और अलग ढंग से मनाने का फैसला किया जो हमेशा के लिए यादगार बन जाय।  गीत कविताओं और वैचारिक बधाईयों के द्वारा सभी के लिए मंगल कामना की इस शुभ अवसर पर प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरणविद् धूम सिंह नेगी ‌विजय सिंह जड़धारी  सांब सिंह सजवाणं वकील वीना सजवाणं   रघुभाई जडंधारी चम्बा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष  सुरज राणा  संगठन 24 के अध्यक्ष पदम गुसाईं नगर पालिका सभासद शक्ति जौशी  राजेंद्र नेगी बबुरमोला रवि गुसाईं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य र्दवियान सिंह सजवाणं व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन