गंगोत्री धाम के पंडा समाज के लोगो का 15 वे दिन भी धरना जारी रहा,विधायक गोपाल रावत बोले पंडा समाज के लोगों के हकहकूक का एक्ट में पूरा ख्याल रखा गया है

उत्तरकाशी


 


देवस्थानम एक्ट के विरोध गंगोत्री धाम के पंडा समाज के लोगो का धरना 15 वे दिन भी जारी रहा जहा अपनी एक सूत्रीय मांग पर पंडा समाज के लोग अडिग है वही सरकार के कानों तक इनकी आवाज नही पहुच पा रही है।


गंगोत्री धाम के पंडा समाज के लोगो लगातार देवस्थानम एक्ट का विरोध कर रहे हैं और लगातार चारो धामो में धरना और प्रदर्शन का दौर जारी है किंतु सरकार इनके आगे झुकने के मूड में दिखाई नही दे रही है अब तो स्थानीय विधायक गोपाल रावत का भी कहना है कि गंगोत्री धाम के पंडा समाज के हकहकूक का इस एक्ट में पूरा ध्यान रखा गया है गंगोत्री धाम की कुल आय का 30 प्रतिशत पर पंडा समाज के लोगो का अधिकार है जिसे कोई नही छीन सकता और उन्होंने कहा कि गंगोत्री धाम से जो आय होगी उसे धाम के विकास में खर्च किया जाएगा और पंडा समाज के जो मूक बधीर लोग है उनके लिए पेंशन की सिफारिश उनके द्वारा की गयी है

धरने में बैठने वालों में अशोक सेमवाल,राजेश सेमवाल,मुकेश सेमवाल,आशीष सेमवाल,सम्पूर्णा नंद,गोकुल सेमवाल,अनुज सेमवाल आदि मौजूद रहे 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार