डा0 धन सिंह रावत ने नागरिक उड्डयन विभाग को दिए निर्देश ,पौड़ी जनपद, पाबो, थैलीसैंण और श्रीनगर में हेलीपैड निर्माण का प्रस्ताव जल्द दें।

देहरादून/ पौड़ी  

                                                       

 

प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा सभाकक्ष में नागरिक उड्डयन विभाग को निर्देश दिया की पौड़ी जनपद, पाबो, थैलीसैंण और श्रीनगर में हेलीपैड निर्माण का प्रस्ताव जल्द दें। उन्होंने कहा कि लोनिवि, राजस्व विभाग एवं उड्डयन विभाग की संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी में उक्त प्रस्ताव को रखें।  

श्रीनगर एवं आस-पास के क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सम्बन्धित सड़कें जल्द पूर्ण कर लें एवं वन भूमि हस्तान्तरण के कार्य प्राथमिकता के आधार पर लें।

डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर स्थित लोक निर्माण विभाग की  55 किलोमीटर सड़क एवं बाईपास की सड़क की डी.पी.आर. प्रस्तुत करें एवं टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर लें। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, माजरा महादेव-सौंठ मोटर मार्ग, नलई-चुठाणी मोटर मार्ग, पाबौं-नौठ-धुलेत मोटर मार्ग, मुल्खाखाल से टीला मोटर मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 121 के अन्तर्गत बुवांखाल-पाबौ-पैठाणी-सलौनधार-थलीसैंण मोटर मार्ग, पैठाणी-चाकसैंण मोटर मार्ग, कैन्यूर बैण्ड से जगतपुरी मोटर मार्ग में स्थित सड़कों के गड्ढे एवं डामरीकरण के कार्य मार्च तक पूर्ण कर लें।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार