भटवाड़ी बाजार में मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

उत्तरकाशी



देवस्थानम एक्ट के विरोध में शनिवार शाम को गंगोत्री धाम के पंडा समाज के लोगो और स्थानीय ब्यापारियों के द्वारा मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।


तय कार्यक्रम के मुताबिक पंडा समाज के लोग और ब्यापारी भटवाड़ी मुख्य बाजार में एकत्रित हुए और मशाल जुलूस लेकर नारेबाजी कर मुख्य बाजार होते हुए चडे्ती पुलिस चौकी तक सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पहुंचे और देवस्थानम एक्ट के पारित होने में अपना विरोध दर्ज करवाकर सरकार से तत्काल देवस्थानम एक्ट को वापस लेने की मांग की मशाल जुलूस में शामिल होने वालों में मुकेश सेमवाल,प्रकाश सेमवाल,दुर्गा सेमवाल,राघवानंद नौटियाल,,बिंध्याचल सेमवाल,लोकमणी रतूड़ी,सुबोध सेमवाल,कन्हैया नौटियाल,धनेश सेमवाल,विवेक सेमवाल,गगन, सेमवाल,अजय सेमवाल,पंकज रतूड़ी, रजनीश नौटियाल,इंद्रेश नौटियाल,सुधीर सेमवाल,सजीव नौटियालआदि मोजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार