11.35 ग्राम स्मेक के साथ चम्बा पुलिस ने जडधार  गांव तिराह नागणी के पास एक ब्यक्ति को दबोचा

टिहरी



चम्बा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान एवं नशा रोकथाम तथा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाएं जा रहे अभियान के दौरान चम्बा के उपनिरीक्षक विकास शुक्ला,अनिल कुमार तथा सी आई यू टिहरी के एस आई विक्रम विष्ट, एचसीपी योगेन्द्र द्वारा की गई संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की संयुक्त चैकिंग के दौरान  जडधार  गांव तिराह नागणी के पास अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार उर्फ ध्रुव पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट भटवाड़ा पट्टी नैलचामी घनसाली टिहरी गढ़वाल हाल एफ ब्लॉक नई टिहरी उम्र 24 वर्ष के कब्जे से अवैध 11.35 ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रोनिक मोबाइलनुमा तराजू बरामद होने पर मुकदमा अपराध संख्या 38/19 धारा 8/21‌ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । अभियुक्त  को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार