तीन दिवसीय फ़िल्म महोत्सव का आगाज प0 नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर हुआ महोत्सव की शुरुआत

कमांडर बीआरओ ने रिब्बन खोलकर फ़िल्म महोतसब का किया उदघाटन 


उत्तरकाशी

 

 गुरूवार को प्रेक्षागृह में बाल चित्र समिति सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला प्रशासन के सौजन्य से  बाल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कमांडर बीआरओ सुनील श्रीवास्तव, जिलाधिकारी डा0 आषीश चौहान एंव सहायक वितरण अधिकारी बाल चित्र समिति नई दिल्ली देवराज ने  14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित होनी वाली बाल फिल्म महोत्सव का षुभारम्भ रिबन खोल कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया । उन्होनें पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया  फिल्म महोत्सव में विभिन्न षिक्षण संस्थानों से आये छात्र- छात्राओं को दा गोल फिल्म दिखाई गयी । 

 

जिलाधिकारी डा0 श्री चौहान ने मुख्य अतिथि व बाल चित्र समिति भारत सरकार के प्रतिनिधि  देवराज का पुश्पगुच्छ व षॅाल भेंट कर स्वागत किया । जिलाधिकारी ने कहा कि  जिला मुख्यालय तथा जनपद के सभी ब्लाकों में 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित होनी वाले बाल महोत्सव में दा गोल , पीटनी का साबुन , गोरू , छू लेगें आकाश, बाल फिल्म दिखाई जायेगी , उन्होनें कहा कि बाल फिल्म महोत्सव का मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओं के बौद्धिक विकास व स्वास्थ्य मनोरंजन को विकसित करना है , ताकि बाल चित्र फिल्म से छात्र- छात्राएं प्रेरणा लेते हुए  जीवन में  उत्कृश्ट कार्यों का सम्पादन कर सके। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार