मंत्री अरविंद पाण्डे ने खेल महा कुम्भ को सफल बनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए आवश्यक दिशा निर्देश

खेल महा कुम्भ में प्रथम विजयेता को चौपहिया और प्रदेश स्तर पर 10 स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कार में मिलेगा दुपहिया वाहन


उत्तरकाशी

 

अरविंद पाण्डे मंत्री खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज उत्तराखण्ड शासन के द्वारा जनपद में खेल महा कुम्भ 2019 को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों कोआवश्यक दिशा- निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखण्ड में होना है। सभी जनपदों के खेल आयोजक अपने - अपने जिले में खेल प्रतिभागियों के लिए पेयजल , शौचालय , चिकित्सा व वाहन सम्बन्धित व्यवस्थाओं की बेहतर सेवाओं को दुरस्त रखे , ताकि खेल महाकुम्भ में किसी भी प्रतिभागी को परेशानियों का सामना न करने पड़े प्रतिभागी मानसिक रूप से मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान वाले प्रतिभागियों को चौपहिया वाहन पुरूस्कार स्वरूप दिया जायेगा, जबकि प्रदेश स्तर पहले 10 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार स्वरूप बाईक प्रदान की जायेगी। 

जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने विडियो कन्फेंस के पश्चात सभी सम्बन्धित अधिकारियों को खेल महाकुम्भ के सफल आयोजन को लेकर पूर्ण जिम्मेदारियों के साथ अपने कार्यों को बखूबी से निर्वाहन करने के निर्देश दिये , 

विडियो कन्फेंस में पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ , सीएमओ डा0 डी0पी0 जोशी , उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 मनीष सिंह , जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ,उप क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पन्त , निधि बिनजोला , सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार