गंगोत्री के पंडा समाज के लोगो ने भरी हुंकार सरकार वापस ले श्राईन बोर्ड गठन के प्रस्ताव को

कलक्ट्रेट परिसर में गंगोत्री के पंडा समाज के लोगो ने श्राईन बोर्ड के गठन का किया विरोध


उत्तरकाशी



जिला मुख्यालग उत्तरकाशी में श्राइन बोर्ड के गठन के प्रस्ताव को लेकर गंगोत्री के पंडा समाज ने आज  जिला कलक्टे्ट परिसर में सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रर्दशन किया। पंडा समाज के लोग उत्तरकाशी के मुख्य बाजार से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुचे यहां पहुचकर उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और और इस प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की सरकार द्वारा वैष्णों देवी और तिरूपति बालाजी मन्दिर के तर्ज पर उत्तराखंड में भी चारधाम श्राइन बोर्ड के गठन का  प्रस्ताव रखा है  जिसका गंगोत्री के पंडा समाज के लोग विरोध कर रहे है गंगोत्री के पंडा समाज के लोगो का कहना है कि गंगोत्री मन्दिर पर केवल पंडा समाज का अधिकार है क्यो कि सदियों से यहां के पंडा समाज के लोगो ने यहां की ब्यवस्था को अपने अनुसार बरकरार रखा है  जब गंगोत्री धाम की भौगोलिक स्थिति आवागमन के लिए सुगम नही थी उस स्थिति में  भी पंडा समाज ने मंदिर की परंपरा को बनाये रखा और सरकार के इस तुगलकी फैसले से आज पंडा समाज आहत है मंदिर से पंडा समाज के लोगो की भावनाएं जुड़ी हुई है जिसको अलग नही किया जा सकता है उनका कहना है कि यदि सरकार जल्द इस प्रस्ताव को वापस नही लेती है तो समस्त पंडा समाज के द्वारा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार