गंगा घाटी में जगह जगह पर स्वागत हुआ नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का

शपथ ग्रहण से पूर्व नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मा गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचे मुखवा गांव


 

उत्तरकाशी


नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का गंगा घाटी में जगह जगह स्वागत हुआ 

आपको बता दे जिला पंचायत चुनाव जीतने  के बाद दीपक बिजल्वाण मा गंगा के मायके मुखवा गाँव में दर्शन और। आशीर्वाद लेने पहुचे रास्ते मे जगह जगह पर गंगा घाटी के लोगो ने फूल मालाओं के साथ उनका भब्य स्वागत किया भटवाड़ी में ग्राम प्रधान रीता रतूड़ी और क्षेप  अनुराधा रतूड़ी के साथ ग्राम सभा भटवाड़ी और बाजार में आये आसपास के गांवों से सैकड़ो ग्रामीणों ने फूलमाला के हार पेनाकर उनका स्वागत किया नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने भी भटवाड़ी क्षेत्र के लोगो का अभिबादन और धन्यवाद करते हुए आस्वस्थ किया और कहा वे जनता के विश्वाश पर खरे उतरेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष का रात्री प्रवास मुखवा में होगा । इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण,नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत,जिपस मनोज मिनान,मनोज राणा,प्रकाश सेमवाल के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार