डीएम नई किया सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

दिये आवश्यक दिशा निर्देश।



उत्तरकाशी ।जिलाधिकारी डा0 चौहान ने वन स्टॅाप सेन्टर में कार्यरत स्टॅाप के कार्याें एंव उत्तरदायित्वों की जानकारी ली , उन्होनें सम्बन्धित स्टॅाप सेन्टर के कार्मिकों को निर्देशित करते हुये कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एंव सम्मान हेतु  सेन्टर में दी जाने वाली सुविधा पुलिस सहायता , आपतकालीन सहायता , स्वास्थ्य सेवाएं, परामर्श , कानूनी सहायता , आश्रय सुविधा, आदि सेवाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार ब्लाक स्तर , तहसील स्तर , एंव ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाये  ताकि हिंसा से पीड़ित महिलाएं एक स्थान पर इसका लाभ प्राप्त कर सके । उन्होनें कहा कि सेन्टर में विद्युत सुविधा, पेयजल सुविधा आदि की समुचित व्यवस्था ठीक प्रकार से रखे व बेहतर तरीके से सेन्टर का संचालन करें ।  
 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार