चम्बा में यातायात ब्यवस्था,महिला सुरक्षा,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे विषयों पर गहन मंथन

पुलिस और विधिक सेवा प्राधिकरण का सयुक्त अभियान


टिहरी



टिहरी जिले  में पुलिस और विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थो के सेवन एवं अवैध व्यापार के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से क्षेत्र अधिकारी महोदय टिहरी सीओ जूही मनराल,प्रभारी निरीक्षक चम्बा सुंदरम शर्मा व एडीटीएफ चौकी प्रभारी नागणी जोगेन्दर यादव और विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी से गुड्डी रावत गीता चौहान द्वारा आदर्श होटल चम्बा में जनजागरुकता‌ अभियान के तहत वहां उपस्थित क्षेत्र के सीएलजी मेम्बर ग्राम प्रहरी  सगंठन24 से जुड़े कार्यकर्ताओं ‌ को नशे के दुष्प्रभाव एवं इसे रोकने के उपाय के सम्बन्ध में जानकारियां दी। अन्य महत्वपूर्ण बिषय जैसे एटीएम फ्राड साईबर क्राईम यातायात व्यवस्था किरायदारों के सत्यापन ‌महिला सुरक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि बातों पर विस्तार पूर्वक मंथन हुआ और जन साधारण को सतर्कता बरतने की अपील की  ‌


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार