चम्बा में बनेगा हाईटेक शौचालय विधायक धन सिंह नेगी ने किया शिलान्यास

चम्बा कस्वे को सभी मूलभूत समस्याओं का होगा निराकरण :धन सिंह नेगी


टिहरी



विधायक धन सिंह नेगी के द्वारा आधुनिक हाईटेक शौचालय का शिलान्यास चम्बा के वार्ड नंबर 4 में किया गया। और साथ ही उन्होंने चम्बा कस्वे की मुलभूत समस्याओं से भी रूबरू हुए,जिसमें पार्किंग सुविधा, पानी की समस्या,मिनी‌ स्टेडियम व पार्क बनवाने का भी वादा किया। विधायक धन सिंह नेगी ने कहा चम्बा शहर को एक मॉडर्न कस्वे को तौर पर विकसित किया जायेगा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष  सुमन रमोला के अलावा कस्वे के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार