बर्फबारी से पर्यटन ब्यवसाहियों के चेहरे खिले,काफी तादाद में उत्तरकाशी और टिहरी पहुँच रहे पर्यटक शैलानी और जमकर उठा रहे हैं बर्फबारी का लुत्फ

उत्तरकाशी और टिहरी जिले के ऊचाई वाले इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी


उत्तरकाशी/टिहरी


मुखवा गांव का नजारा



उत्तरकाशी और टिहरी जिले के ऊचाई वाले क्षेत्रो में जमकर बर्फबारी  हुई है वही निचले इलाकों में शीत लहर चल रही है ठंडी बर्फिली हवाओ के प्रकोप से बचने के लिए निचले इलाकों में लोग आग और अलाव का सहारा ले रहे हैं।


सुरकंडा मन्दिर का नजारा


 उत्तरकाशी जिले के उपला टक्नोर के सुक्की,हर्षिल झाला औऱ टिहरी जिले के धनोल्टी,कद्दूखाल सुरकंडा मन्दिर के आसपास के इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई जिस कारण इन जगहों पर पर्यटन से जुड़े ब्यवसाहियों के चेहरे खिल गए हैं इन क्षेत्रो में पर्यटक बर्फबारी का आनन्द लेने पहुच रहे हैं और जमकर बर्फबारी का लुत्फ हठा रहे हैं। और जानकारों की माने तो किसानों के लिए भी इस बर्फबारी को बरदान माना जा रहा है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार