अपना काम ईमानदारी से करूंगी : शिबानी बिष्ट

चम्बा विकासखण्डों में 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली सपथ



टिहरी



आज टिहरी जिले के चम्बा ब्लाक में 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद वो गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट ने कहा कि वो अपने कार्य को ईमानदारी से करेंगी।व साथ ही क्षेत्र की जो भी समस्या होगी समय समय पर उनका भी निस्तारण किया जायेगा।साथ ही जेष्ठ प्रमुख सजंय मैठाणी ‌व कनिष्क प्रमुख बबिता डबराल ने भी शपथ ली


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार