दूसरे चरण का मतदान शुरू विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ और नौगसँव में चल रहा है मतदान

उत्तरकाशी


 विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ के 93 मतदेय बनाये गए हैं । 
विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ में ग्राम प्रधान के  81 पदों के लिये 134 प्रत्याशी चुनावी रण में है । 
जिसमें 30 ग्राम प्रधान र्निविरोध चुने गये है। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य 34 पद के लिये 85 प्रत्याशी  अपना भाग्य आजमा रहे है। वहीं जिला पंचायत सदस्य हेतु 4 पद के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। 
सभी प्रत्याशियों के भाग्य का  फैसला 36 हजार 18 मतदाता करेगें ।            विकास खण्ड नौगांव में 131 प्रधान पद हेतु 267 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है जबकि 55 ग्राम प्रधान र्निविरोध चुने गये । वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के 40 पदों के लिये 125 प्रत्याषी मैदान में है, जबकि जिला पंचायत सदस्य हेतु 05 पदों के लिये 26 उम्मीदवार निर्वाचन लड़ रहे है। विकास खण्ड नौगांव में कुल 46 हजार 711 मतदाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार