बस की टक्कर से स्कूटी सवार अध्यापिका की मौत

पुरोला

मोरी रॉड पर तिब्बती कालोनी के पास बस संख्या uk07 के 2137 की टक्कर से स्कूटी सवार अध्यापिका वंदना रावत की घटना स्थल पर मोत हो गयी और साथ में मीनाक्षी अग्रवाल को गम्भीर चोटिल हो गयी है
आपको बता दे अध्यापिका वंदना रावत और मीनाक्षी अग्रवाल रोजाना की तरह बच्चो को स्कूल पढ़ाने जा रही थी अचानक तिब्बती कालोनी के पास बस से टकराकर मोके पर मोत हो गयी और साथ में मीनाक्षी अग्रवाल को गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसको उपचार के लिए सीएचसी पुरोला ले जाया गया है प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने देहरादुन हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया है यह जानकारी पीएलवी दर्शन लाल ने दी है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार