ऋषिकेश की समाज सेवी निशा रतूड़ी गुजरात मे एशिया अवार्ड से सम्मानित


ऋषिकेश

अमीर सत्या फाउंडेशन के द्वारा उत्कृष्ठ समाज सेवा के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर में अलग अलग राज्यो से समाज सेवियो को एशिया अवार्ड से सम्मानित किया जिसमें उत्तराखंड के ऋषिकेश की निशा रयाल रतूड़ी भी शामिल रही।
आपको बता दे गुजरात शहर के अहमदाबाद में अमीर सत्या फाउंडेशन ने ऋषिकेश की निशा रयाल रतूड़ी को उनके समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें  एशिया अवार्ड से सम्मानित किया यह समारोह  अहमदाबाद के रेडक्रॉस भवन में आयोजित हुआ जिसके मुख्यथिति अहमदाबाद के सांसद डा कीर्तिभाई पी सोलंकी रहे समारोह में अलग अलग राजगों से आए समाज सेवियों और अहमदाबाद शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार