डीएम पौड़ी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण

पौड़ी

अंजना भट्ट घिल्डियाल

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज जनपद पौड़ी के अन्तर्गत द्वितीय चरण में दुगड्डा, यमकेश्वर, द्वारीखाल, एकेश्वर एवं जयहरीखाल पांच विकास खण्ड के समस्त मतदेय स्थलों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकास खण्ड एकेश्वर के रा.प्रा.वि. रिंगग्वाड़ी, गजेरा, सिमारखाल, पातल आदि मतदेय स्थलों में मतदान प्रक्रिया व व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मतदान की जानकारी ली। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश सहित संबंधिध्त अधिकारी मौजूद थे।
जनपद के अन्र्तगत सभी पांच विकास खण्डों में आज प्रातः 08ः00 बजे मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। प्रातः 10ः00 बजे तक विकास खण्ड दुगड्डा में 9.8ः, यमकेश्वर 07ःए द्वारीखाल 09ःए एकेश्वर 7.6ः व जयहरीखाल में 8.2 प्रतिशत मतदान हुआ। समय 12ः00 बजे तक दुगड्डा में    23.2ः, यमकेश्वर 22ःए द्वारीखाल 20.9ःए एकेश्वर 21.6ः व जयहरीखाल में 21.2 प्रतिशत मतदान हुआ। समय 02ः00 तक दुगड्डा में 35.5ः, यमकेश्वर 38.2ःए द्वारीखाल 36.8ःए एकेश्वर 37.7ः व जयहरीखाल में 37.9 प्रतिशत मतदान हुआ। समय 04ः00 तक दुगड्डा में 60.04ः, यमकेश्वर     52.8ःए द्वारीखाल 54.8ःए एकेश्वर 53.8ः व जयहरीखाल में 53.2 प्रतिशत मतदान हुआ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार