कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु,खेली मक्खन की होली

भटवाड़ी



कथा वक्ता शिवराम शास्त्री ने कृष्ण जन्म के प्रसंग में भटवाड़ी में सभी श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर किया उनके द्वारा देवकी और बसुदेव की कारागार में बंद होने की कथा को विस्तार से सुनाया जैसे ही कृष्ण जन्म प्रसंग आया तो पांडाल में बैठे सभी श्रद्धालु कृष्ण भक्ति के भजनों में झूमने को मजबूर हुए  " जय बोला नंद लाल की जय कनैया लाल की,हाथी घोड़ा पालकी जय कनैया लाल की" के भजनों ने कथा पांडाल में सभी महिलाओं और पुरषो को कृष्ण भक्ति की धारा में बहने को मजबूर किया उन्होंने बताया कि कृष्ण भगवान 16 कलाओं में निपुर्ण थे उन्होंने द्वापर युग में जन्म लेकर सभी को सत्य के मार्ग पर चलने का पाठ पढ़ाकर गीता के उपदेश देकर मोक्ष प्राप्ति का सुलभ मार्ग बताया है कथा में कृष्ण जन्म होते ही पांडाल में सभी भक्तों ने एक दूसरे को मक्खन लगाकर कृष्ण जन्म की शुभकामनाएं दी कथा के मौके पर विधायज गोपाल रावत,शन्ति भाई मानस प्रेमी,जगमोहन रावत,जय प्रकाश,विजय सन्तरी,मनुजेंद्र रावत के अलावा सैकड़ो की संख्या में भक्त गण मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार