डीएम उत्तरकाशी ने ब्यास पीठ के माध्यम हनुमान मन्दिर में लोगो को दिलाई स्वच्छता की शपथ

पॉलिथीन के प्रयोग न करने की अपील

उत्तरकाशी

जिलाधिकारी उत्तरकाशी डा. आशीष चौहान ने हनुमान मन्दिर उत्तरकाशी में चल रहे श्रीमद भागवत कथा में शिरकत कर ब्यास पीठ पर बैठे शांति भाई मानस प्रेमी के माध्यम से कथा में पहुचे  सभी भक्तों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर लोगो से पॉलीथिन के इस्तेमाल न करने की अपील की

आपको बता दे हनुमान मन्दिर में श्रीमती सुभागा देवी ब्यास के द्वारा अपने स्वर्गीय पति  रतनमणि ब्यास के बार्षिक श्राद्ध के अवसर चल रहे भागवत कथा में बतौर मुख्य अथिति के तौर पर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने शिरकत कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का नायाब तरीका ढूंढा डीएम ने सभी से पॉलिथीन के इस्तेमाल न करने की अपील की और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई

इस मौके पर उनके साथ नगरपालिका उत्तरकाशी के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ,उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार