पत्रकार रावल संजय सेमवाल को पितृ सोक

भटवाड़ी

गंगोत्री मेल समाचार पत्र के गंगोत्री संवाददाता रावल संजय सेमवाल के पिता स्वर्गीय सत्य शरण सेमवाल का कल बृहस्पतिबार रात 12 बजे देहांत हो गया वे 78 वर्ष के थे स्वर्गीय सत्य शरण सेमवाल एस एस बी के सेवा निब्रित.कर्मचारी थे उनके तीन बेटे संजय सेमवाल,अजय सेमवाल,धनीस सेमवाल है। बृहस्पतिबार की रात को उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और वे परलोक सिधार गए,इनका पार्थिक शरीर उनके पैतृक घर भटवाड़ी में रखा गया है जिसका अंतिम संस्कार भटवाड़ी के गंगा,नव्ला नदी और शंख धारा के संगम घाट पर 11 बजे किया जाएगा इनके निधन से समस्त गंगोत्री मेल परिवार शोकाकुल है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार