उत्तरकाशी पहुचने पर फूल मालाओं से देवयानी का स्वागत किया

उत्तरकाशी


विकासखण्ड भटवाड़ी के मुखवा गांव की देवयानी सेमवाल ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलीमंजारो का सफलता पूर्वक आरोहण कर राष्ट्र के साथ साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।जिसको लेकर उनका गृह जनपद उत्तराकाशी में पहुचने पर जनपद के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं,राजनीतिक दलों के लोगो ने उनका भब्य स्वागत किया उनका स्वागत उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़,डुंडा आदि जगहों पर  किया गया लोग देवयानी के इंतजार में सुबह से ही सड़को पर खड़े दिखे उत्तरकाशी पहुचते ही लोगो का कारवां ताँबाखानी से जुलूस की सकल में मुख्य बाजार होते हुए सबसे पहले विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन एवम पूजा अर्चना कर पुनः कोर्ट रोड होते हुए हनुमान चौक पर एक सभा मे तब्दील हुआ। जहां पर कई वक्ताओं ने देवयानी को अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी का सफलतापूर्वक आरोहण करने की बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।

टिप्पणियाँ

  1. देवयानी सेमवाल ने विश्व मे उत्तरकाऱी का नाम रौशन किया ।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन